
गिरिडीह : मानव सेवा परिवार के द्वारा गरीब बेटियों की शादियों में मदद करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को मानव सेवा परिवार के द्वारा एक गरीब बेटी की शादी के लिए कई उपहार और कीमती सामान दिए गए.

विज्ञापन
शहरी क्षेत्र के कुटिया गली में स्थित कार्यालय में मानव परिवार से जुड़ी संतोष केडिया, सरिता बलसिया, गंगा पिलानियां, मधु खंडेलवाल, अनीता जलान, रीता सोंथालिया, अंजू अग्रवाल ने गरीब बेटी को उपहार और कई सामान देकर विदाई दी. इस दौरान मानव सेवा परिवार के अशोक केडिया भी मौजूद थे.