गिरिडीह : मां मथुरासिनी की पूजा को लेकर माहुरी समाज में हर्ष का माहौल है। दो दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर शहर के भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास का माहौल भक्तिमय हो उठा है। मंगलवार को शोभायात्रा के साथ पूजनोत्सव की शुरुआत की गई। शोभायात्रा में काफी संख्या में समाज के महिला, पुरुष, युवक, युवतियां व बच्चे शामिल रहे।
इस दौरान मां मथुरासिनी के जयकार से माहौल गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां भी थी जो देखते ही बन रही थी। शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा वापस माहुरी छात्रावास पहुंच कर समाप्त हो गई। इधर शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी स्वयं दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।