
गिरिडीह : महाशिवरात्रि पूरे जिलेभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। शहर से लेकर गांव तक माहौल शिवमय है। गुरुवार को दिनभर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

विज्ञापन
शहर से सटे दु:खहरणधाम, पचंबा नर्वदाधाम, बरगंडा के विश्वनाथ मंदिर, अरगाघाट शिव मंदिर, मकतपुर पंच मंदिर, कचहरी रोड स्थित शिव-हनुमान मंदिर, कोलयरी स्थित बनियाडीह शिव मंदिर, सिहोडीह पटेल नगर स्थित कालिका कुंज शिव मंदिर, कामेश्वर शिव मंदिर, कृष्णा नगर, अलकापुरी शिवालय, पुराना जेल परिसर, झारखंडी मंदिर, हरिहर धाम सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी।