गिरिडीह : लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संगठनों के जरिये लोगों को खाने की दिक्कत न हो इसको लेकर प्रयास जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिरहोर परिवारों को मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गर्म भोजन उपलब्ध करवाया गया।
वहीं मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के तहत तिसरी मुखिया जुलेखा खातून के द्वारा दर्जनों जरूरत मंद महिलाओं को दस-दस किलो चावल दिया गया। इसके साथ ही युवा गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा गांव-गांव जाकर अमृतासन परोसा गया।इस महासंकट में इस तरह की सहायता से काफी राहत मिल रही है।
इधर, गादी श्रीरामपुर पंचायत के महुआटांड़ में शुभ लक्ष्मी मल्टी सॉल्यूशन कंपनी राइस मील की और से भी करीब 150 गरीब परिवारों के बीच चावल, आलू तो बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण किया गया। इस मौके पर मील के मालिक जे.पी. अग्रवाल, मुखिया मनीलाल साव, टिंकू गुप्ता, सुनील गुप्ता, सूदन कोल्ह, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे।