गिरिडीह : इलेक्ट्रॉनिक्स कचरा पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इसी के मद्देनजर लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के द्वारा – ड्राइव चलाकर घरों में पड़े इलेक्ट्रॉनिक कचरा को कलेक्ट कर उसे डिस्पोज करने का बीड़ा उठाया गया है। गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के द्वारा टावर चौक स्थित राधा गोविंद होटल से एक प्रचार वाहन निकाला गया। बताया गया कि प्रचार वाहन के जरिए लोगों को इलेक्ट्रॉनिक कचरा के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रचार वाहन को उद्योगपति लायन अमरजीत सिंह सलूजा ने फीता काटकर और नारियल तोड़कर रवाना किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि घरों और कार्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स के रूप में कई तरह के वेस्ट ई कचरा मौजूद हैं। जिससे पर्यावरण के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि सामूहिक रूप से इसे कलेक्ट कर प्रॉपर डिस्पोजल किया जाए।
वहीं लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के सचिव संजय डंगायच ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों फैक्ट्रियों, घरों में इलेक्ट्रॉनिक्स कचरा के रूप में टीवी, फ्रिज, कूलर, मोबाइल, बैटरी, स्विच, एलईडी आदि कई चीज बेकार पड़े हैं जिससे मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके प्रति लोगों को जागरूक कर घरों में पड़े कि इलेक्ट्रॉनिक्स कचरा को लायंस क्लब के द्वारा कलेक्ट किया जा रहा है ताकि सभी को डिस्पोजल किया जाए और इससे होने वाले नुकसान से लोगों को बचाया जा सके।
यहां जमा करवा सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक्स कचड़ा
• संजय स्टोर, काली बाड़ी चौक, गिरिडीह
• अग्रवाल प्लाई, कोर्ट रोड, गिरिडीह
• गणपति सोलर मार्केटिंग, सेन्टर पॉइंट मॉल के सामने, गिरिडीह
• होटल निखर, कोर्ट रोड, गिरिडीह
• जगदम्बा मशीनरी स्टोर्स, भण्डारीडीह, गिरिडीह
• सेन्टर पॉइंट मॉल, कोर्ट रोड, गिरिडीह
• अग्रवाला हार्डवेयर, कोर्ट रोड, गिरिडीह
• लायन सुनील मोदी, बड़ा चौक, गिरिडीह
• लायन दीपक जैन, जैन मंदिर के निकट, गिरिडीह
• लायन प्रदीप डोकानिया, टुण्डी रोड, गिरिडीह
• लायन प्रवीण बगेडिया, नर्मदा धाम रोड, पचम्बा
मौके पर लायन प्रदीप डोकानिया, लायन ध्रुव संथालिया, लायन प्रवीण बगेड़िया,लायन साहिल कुमार, लायन अशोक बगेड़िया, लायन संजय डंगायच,लायन अमित जलान,लायन दिनेश खेतान,लायन विकास खेतान,लायन संजय जैन,लायन अशोक जैन, अनूप तुलसियान आदि मौजूद थे।