![Below feature image Mobile 320X100](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/PRADEEP.gif)
गिरिडीह : युवाओं के लाइफ स्टाइल को किलर रूप देने के लिए गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मकतपुर में बुधवार को लाइफ स्टाइल ब्रांड “किलर” कपड़ों के शोरुम का विधिवत उद्घाटन किया गया. शोरुम का उद्घाटन संचालक उदय कुमार राय की मां राजश्री देवी के द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया गया. वहीं इस अवसर पर कंपनी के रवि शंकर उपाध्याय, पप्पू कुमार यादव, विजय कुमार राय, सुनील कुमार राय, किशोर प्रसाद राय आदि उपस्थित थे.
![विज्ञापन](https://samridhsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/ezgif.com-optimize-1.gif)
विज्ञापन
बताया गया कि किलर का पुरे झारखण्ड में यह 17 वां शोरुम है. शोरुम में जींस, शर्ट, टी-शर्ट, पेंट, ट्रोजर, गॉगल्स समेत अन्य एक्सेसरीज उपलब्ध है. जो आपको देगा शानदार लूक. वहीं शोरुम शुभारंभ अवसर खरीदारी करने पर विशेष ऑफर और छूट भी दी जा रही है.