
गिरिडीह : किसान मंच द्वारा मंगलवार को झंडा मैदान में किसान पंचायत आयोजित किया गया। पंचायत में जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं करने पर चर्चा की गई। पंचायत में किसानों को संबोधित करते हुए किसान मंच के संयोजक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जमीन का रसीद निर्गत नहीं होना जमीन मालिकों के लिए खतरे की घंटी है। अधिकांश किसान व जमीन मालिक इस मुगालते में हैं कि देर – सबेर सरकार अपने से कंप्यूटर में ऑनलाइन रसीद निर्गत होने का विकल्प दे देगी, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार किसानों का जमीन छीनने का साजिश कर रही है।

विज्ञापन
जिस जमीन का ऑनलाइन रसीद अभी निर्गत नहीं हो रहा है उनमें से अधिकांश जमीन को सरकार प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है, यानी सरकार उसे अब सरकारी जमीन मान रही है। किसान मंच के वरीय कार्यसमिति सदस्य देवचन्द्र यादव ने कहा कि सभी जमीन मालिक को यथाशीघ्र अपने जमीन का ऑनलाइन रसीद कटाना चाहिए और जिस जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं हो उस जमीन को प्रतिबंधित सूची से हटाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत करने की मांग को लेकर किसान मंच के बैनर तले आंदोलन के लिए आगे आना चाहिए तभी हम किसान अपने जमीन को बचा पाएंगे।
किसान पंचायत में बेंगाबाद प्रखंड संयोजक नबी अंसारी, जोधी ठाकुर, छत्रधारि सिंह, छोटेलाल मरांडी, शिव शंकर सिंह, गंगाधर यादव, सुनीता किस्कू, मोहम्मद तैयब, ललिता टुडू,नुनी बेसरा, बीरू प्रसाद वर्मा, चेतलाल दास,बासुदेव मरांडी, सोमर हांसदा, हिरामन दास, अजय कुमार वर्मा, मुस्लिम अंसारी, उस्मान अंसारी, हेमलाल सिंह, नारायण महतो, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, लीला मोदी, संध्या देवी, निजाम अंसारी, तौहीद अंसारी, मोहम्मद तैयब, रघुनाथ प्रसाद वर्मा, हेमन मरांडी सहित सैकड़ो लोग किसान, किसान पंचायत में उपस्थित रहे।