
गिरिडीह : किसान मंच के द्वारा गिरिडीह अभिलेखागार से रजिस्टर टू और खतियान के नकल निकालने में व्याप्त भष्टाचार को लेकर लगातार आंदोलन जारी है। मंगलवार को किसान मंच के बैनर तले किसानों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और उन्होंने विधायक से अभिलेखागार में व्याप्त रिश्वतखोरी खत्म करवाने की मांग की। साथ ही इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही।

विज्ञापन
किसान मंच के संयोजक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव से पूर्व विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शहर में बड़ा-बड़ा होल्डिंग लगवाया था जिसमें यह लिखा हुआ था कि झामुमो की सरकार बनने पर गरीबों के गैरमजरूआ खास और रैयती खाते की जमीन की रसीद आसानी से काटी जाएगी, लेकिन किसान मंच इसको लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। बावजूद जिले के पदाधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।