गिरिडीह : शहर के कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल ने अभिभावकों को बड़ी राहत देने का काम किया है. स्कूल के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि स्कूल के द्वारा मई-जून की आधी फीस कम कर दी गई है. वहीं निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि स्कूल बंद रहने तक का बस किराया नहीं लिया जाएगा.
Read more : गिरिडीह: शहर के मकतपुर, कुरेशी मोहल्ला समेत जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
चेयरमैन एवं निदेशक के इस घोषणा की सराहना करते हुए प्राचार्य राघव भोक्ता ने कहा कि अभिभावक राहत की सांस लेंगे. इस विद्यालय का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. बताया कि स्कूल बंद रहने के दौरान किरण पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की, जो आज भी जारी है. बच्चों को काफी इसका काफी लाभ भी मिल रहा है.