
दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड सरकार के द्वारा सोना सोबरण साड़ी धोती योजना शुभारंभ करने से गरीबों को समय पर पूजा पर नये कपडे मील जा रहे है।जिससे पूजा का उत्साह दुगना हो गया है।स्थानीय स्तर पर मुखीया भी इस योजना का लाभ लोगों तक पंहुचाने में जुटे है,शनिवार को गिरिडीह प्रखंड के खावा पंचायत के मुखीया मोहन मंडल ने भी पूजा को देखते हुऐ अपने पंचायत क्षेत्र के लाल कार्ड और पीला कार्ड के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत साड़ी और धोती का वितरण किया।

विज्ञापन
उन्होंने कहा की झारखंड सरकार की इस योजना से गरिबों को काफी सहूलियत होगी।उन्होंने कहा की आज के दौर में भी कुछ लोगों के पास कपड़ा खरीदने के के लिए पैसे मुश्किल से जुगाड़ होते है।लेकिन सरकार के फैसले से वैसे लोगों को काफी फायदा होगा।