गिरिडीह : तीन दिन पहले सीसीएल संयुक्त मोर्चा की बैठक जेबीसीसीआई एवं जेसीसी के सदस्य श्री राघवन के आवास पर हुई। जिसमें संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिगन भाग लिए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एसीसी के बैठक में एसीसी के सदस्यों के द्वारा प्रबंधन से जो बातें हुई है उसे अमल किया जाएगा। वहीं सीसीएल प्रबंधन के द्वारा एक माह का समय मांगा गया है। बताया गया कि कबरीबाद खदान की जो मशीनें ओपनकास्ट खदान ले जाई गई है उसे एक माह में अगर वापस नहीं किया गया तो संयुक्त मोर्चा बैठक करके आगे की आंदोलन करने को बाध्य होगा।
संयुक्त मोर्चा की बैठक में हिंद मजदूर सभा के नेता जेबीसीसीआई के सदस्य श्री राघवन ,राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, रेड्डी गुट ( इंटक) से एनपी सिंह ब्लू, बलराम यादव, संतोष सिन्हा, यूसीडब्ल्यू से शंकर मिश्रा, सीएमयू शिवाजी सिंह, अमित यादव, एक्टू से राजेश सिन्हा, कन्हैया सिंह, जेसीएमयू से तेज लाल मंडल, बीएमएस से प्रमोद सिंह ,बीबी सिंह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ से मिथिलेश यादव एवं ऋषिकेश मिश्रा, जनता मजदूर संघ के बालकिशुन यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
बैठक के बाद पी० ओ० को एक लिखित चिट्टी दी गई। सभी ट्रेड यूनियन में एक स्वर में कहा कि एक महीने में बाते हुई सब कुछ सामान्य होगा कबरीबाद माईन्स चालू होगा यदि नहीं होगा तो संयुक्त मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगा।