गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्र की तैयारियों में इनदिनों जिलेभर में पूरा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा कुनबा जुटा हुआ है. इसी कड़ी में बुधवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व झामुमो जिलाध्यक्ष के निर्देश पर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 में वार्ड कमिटी का गठन किया गया.
मौके पर वार्ड 33 के सिमरियाधौड़ा परातडीह में नगर समिति, महिला व पुरुष वार्ड कमिटी का गठन किया गया. इस दौरान कमिटी में अलग-अलग अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए. साथ ही 18 जनवरी को आयोजित मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा को लेकर चर्चा करते हुए कई निर्देश दिए गए.
इस बाबत पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू ने बताया कि वार्ड क्षेत्रों में कमेटी का विस्तार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन पर सभी वार्ड से कम से कम 200 लोगों की संख्या में कार्यक्रम स्थल झंडा मैदान पहुंचने के लिए तैयारी की जा रही है.
मौके पर रॉकी सिंह, जाकिर हसनैन, आजाद खान, चांद रसीद, मो.अनवर, मो. इबरार, मो.इम्तियाज सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.