
गिरिडीह : ओरमांझी घटना के विरोध में सीएम के काफिले पर हुए हमले को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा द्वारा प्रायोजित हमला बताया है। वहीं इसके विरोध में मंगलवार को शहर के टॉवर चौक में झामुमो नेताओं ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व गांडेय विधायक सरफराज अहमद व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया।
इधर इसको लेकर जिला कार्यालय में झामुमो सभी प्रखंड कमिटी के प्रतिनिधियों, अनुषांगिक इकाइयों और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर भाजपा पर साजिश का आरोप मढ़ते हुए प्रखंडों में भी चौक चौराहों पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

विज्ञापन
मौके पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी में बलात्कार और फिर नृशंस हत्या घटना की कड़ी निंदा करते हुए जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने के सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
मौके पर जिला सचिव महालाल सोरेन, शाहनवाज अंसारी, पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, अजित कुमार पप्पु, प्रमिला मेहरा, उषा देवी,प्रधान मुर्मू, कौलेश्वर सोरेन, बैजू राणा, भैरो वर्मा,प्रदोष कुमार, राकेश रंजन, सुमन सिन्हा, संजीव सिन्हा, नारायण यादव, टाइगर, अभय सिंह, गोपाल शर्मा, रॉकी सिंह, पवन सिंह, पप्पू वार्ड पार्षद, हारून, राकेश सिंह टुन्ना, सरफुद्दीन, दिलीप रजक, पप्पू रजक, लखन राम, बृजमोहन तुरी, संजय राम, बप्पी सिंह, सुशील शर्मा, योगेंद्र सिंह, डब्लू, मनोज पासवान, आनंद मिश्रा, राजेश सिंह, रवि वर्मा, मजीद अंसारी, अकरम, निरंजन सिंह, अली, नूर मुखिया, महावीर मुर्मू, ताज हसन, नंदलाल रविदास, चांद राशिद, बिरजू मरांडी , अजय सिंह, यूनुस अंसारी, सतीश चंद्रवंशी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।