Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

झारखंड सरकार की नई कोविड गाइडलाइन:विदेश से झारखंड आने वालों को 7 दिन तक रहना होगा क्वारैंटाइन, बतानी होगी अपने पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री

139
Below feature image Mobile 320X100

Jharkhand Coronavirus Update: कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. अगर अंतरराष्ट्रीय यात्री पॉजिटिव मिलेंगे, तो उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र और डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देश के अनुरूप झारखंड को भी अलर्ट पर रखा गया है. सभी जिलों के उपायुक्तों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश है.

खासकर बाहर से आनेवाले यात्रियों पर नजर रखने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल नये वैरिएंट का पूरे देश में कोई केस नहीं है. फिर भी राज्य सरकार ने विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. ऐसे में हाई रिस्क वाले देश या क्षेत्राें से आनेवाले लोगों पर नजर रखी जायेगी. यह निर्देश एक दिसंबर से पूरे राज्य में लागू हो जायेगा. वहीं उपायुक्तों काे कहा गया है कि वह अपने-अपने जिला में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराये. वहीं कोरोना के टीकाकरण में तेजी लाने और शतप्रतिशत टीकाकरण पर जोर दिया गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को करानी होगी आरटीपीसीआर जांच :
विभाग ने आदेश दिया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आनेवाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच करानी होगी. साथ ही विदेश से आनेवालों की कांटैक्ट ट्रेसिंग भी करनी है. जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जायेंगे, उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भी भेजा जायेगा. विदेश से आनेवाले लोगों की पूरी सूची उपायुक्तों को रखनी है. साथ ही राज्य में रह रहे उनके परिजनों की सूची भी रखनी है, जिससे कांटैक्ट ट्रेसिंग आसानी से हो सके. विभाग ने रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो व देवघर में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

विशेष बैठक बुलाने की तैयारी
विदेश से झारखंड आने वाले यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री देखने और उन्हें एक निश्चित समय तक क्वारंटीन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. एक.दो दिनों में सरकार स्थिति की समीक्षा के लिए विशेष बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि राज्य में कोरोना से रिकवरी की मौजूदा रिकवरी दर लगभग 99 प्रतिशत है, लेकिन आगे के खतरों को देखते हुए सरकार किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से गुजारिश है कि वो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल रोक लगाए. कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने देश में जिस तरह की तबाही मचाई थी उससे सबक लेकर पूरे देश में समन्वय के साथ काम होना चाहिए.

तेज हुई कोविड टीकाकरण की गति
राज्य में रविवार से कोविड टीकाकरण की गति भी तेज कर दी गई है. दिसंबर के अंत तक राज्य के 90 प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाना है. विभिन्न जिलों के उपायुक्तों ने भी इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है. जिन लोगों ने कोविड टीके का दूसरा डोज नहीं लिया है उनके नंबरों पर कॉल किया जा रहा है, ऐसे लोगों के घरों में भी दस्तक दी जा रही है. बता दें कि, झारखंड में फिलहाल कोरोना के 109 एक्टिव केस हैं. राज्य के 12 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है.

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

GRADEN VIEW SAMRIDH NEWS <>

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250