
गावां : झालसा रांची व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष वीणा मिश्रा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम के अगुवाई में गावां प्रखंड के गदर पंचायत अंतर्गत ग्राम पथलडीहा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मृतक के बच्चों को सहयोग किया गया।
बता दें कि कोविड-19 के कारण राजू उर्फ राजेंद्र भुईया की मृत्यु हो गयी थी। डालसा के निर्देश पर मृतक के आवास पथलडीहा जाकर गावां के पीएलवी मुकेश कुमार वर्मा और सहदेव साव ने जानकारी प्राप्त किया था। साथ ही अनाथ बच्ची नीतू कुमारी व राहुल कुमार के रूप में चिन्हित किया गया।

विज्ञापन
गावां के पीएलवी मुकेश कुमार वर्मा व सहदेव साव ने उपस्थित ग्रामीणों को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट शिशु योजना स्पॉन्सरशिप के तहत अनाथ बच्चों को देखरेख के लिए प्रति माह दो हजार रुपए तीन वर्ष तक दी जानी है। हर तीन वर्ष में जांच पड़ताल होती रहेगी यदि दिए गए राशि का खर्च सही जगह और सही समय में हो रहा है तो तीन साल प्रति महीना दो हजार रुपए की राशि और दिया जाएगा।
जबतक बच्चा का आयु अठारह वर्ष तक न हो। उनकी पुत्री प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय गावां में कक्षा नवम में नामांकन कराई गई है व पुत्र साहुल कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में कक्षा सप्तम में नामांकन कराया गया है। वहीं उनके परिवार राशन कार्ड भी निर्गत करा दिया गया है।