
गावां : गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के घरहरवा गावां में विवाहिता मुन्नी देवी की हत्या के आरोप में मृतका के पति कृष्णा चौधरी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. बुधवार को घर के अंदर से महिला का शव बरामद किया गया था. महिला के माथे पर चोट का निशान था. मृतका की पुत्री का कहना था कि मम्मी पापा के बीच रात में झगड़ा हुआ था. पापा ने मम्मी की पिटाई की थी जिससे गुस्से में उसने जहर खा ली. घटना के बाद पति फरार हो गया था जिसे बाद में गावां थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

विज्ञापन
पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने कहा कि पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 70/ 21 के तहत मामला दर्ज कर मृतका के पति को जेल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.