गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में जे. आर. जी बैंक के गिरिडीह रीजन ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।
इस बाबत गिरिडीह के क्षेत्रीय प्रबंधक बिजय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में आने वाले गिरिडीह, धनबाद और बोकारो में जे. आर. जी बैंक ने शामिल होकर लाभार्थियों के बीच ऋण का वितरण किया। इसके तहत गिरिडीह रीजन में 1 हजार 81 लाभार्थी के बीच 9 करोड़ 38 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया। जिसमें 147 महिला समूह के बीच 2 करोड़ 31 लाख, 8 सौ 78 किसानों के बीच 5 करोड़ और 4 लाभार्थियों के बीच 1 करोड़ 10 लाख रुपए का गृह ऋण उपलब्ध करवाया गया।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम के दरम्यान 971 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, 671 लोगों का जीवन ज्योति बीमा और 413 लोगों का अटल पेंशन योजना के तहत बीमा किया गया।