ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने का निर्देश, डीसी ने कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा व डीडीसी शशि भूषण मेहरा गुरुवार को गावां पहुंचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, प्रसव कक्ष, शीत श्रृंखला, वैक्सीनेशन कक्ष, ओपीडी समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

विज्ञापन
उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को कोविड अस्पताल में साफ सफाई, संक्रमित मरीजों को नियमित दवा और चिकित्सकों की तैनाती पर विशेष जोर दिया। बाद में उन्होंने बीडीओ, सीओ एवं अस्पताल प्रबंधक के साथ बैठक की। बैठक में घर-घर सर्वे, पंचायतों में आइसोलेशन सेंटर, सुलभ जांच, ससमय जांच परिणाम आदि के उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की बात कही। इसके अलावा संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड और कोरोना जांच, वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सीओ को अंचल में लंबित म्यूटेशन, पिहरा में जलजमाव की समस्या को शीघ्र ही निराकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने डीसी से अस्पताल में एक अतिरिक्त एम्बुलेंस मुहैया कराने की मांगी की। इसपर उन्होंने विभागीय स्तर से पहल करने का आश्वासन दिया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ बनाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। सभी बीडीओ और अंचलाधिकारी को हाट बाजार में भीड़ नियंत्रण और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पांच ऑक्सीजन उक्त कोविड बेड को बीस ऑक्सीजन बेड में तब्दील करने का भी प्रयास किया जा रहा है। सभी पंचायतों में आइसोलेशन केंद्र और संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की कार्य योजना बनाई गई है। जिसे पूर्ण रूप दिया जा रहा है।
मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, सीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, थाना प्रभारी सूरज कुमार, बीपीओ निकेश कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार, बिटीटी राजदा खातून, बीडीएम गंगा राणा समेत कई लोग उपस्थित थे।