
गिरिडीह : इनर व्हील क्लब गिरिडीह द्वारा सोमवार को बदडीहा स्थित एएनएम नर्सिंग स्कूल में सैनेटरी नेपकिन डिस्ट्रॉयर मशीन को लगवाया गया। क्लब के दौरे पर आई डिस्ट्रिक्ट 325 की डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन डॉ शिला रंजन की उपस्थिति में मशीन लगवाया गया। बताया गया कि पर्यावरण स्वच्छता के उद्देश्य से डिस्ट्रॉयर मशीन लगवाया गया है, ताकि गंदगी नहीं फैले।

विज्ञापन
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा सुधा सिन्हा, सेक्रेटरी रेखा तरवे, ट्रेजरर संगीता बसईवाला, पूर्व अध्यक्षा रश्मि गुप्ता, चंचल भदानी, स्मृति आनंद, अमिता छाबड़ा, नमिता उपस्थित थी।