गावां : प्रखंड के माल्डा पंचायत भवन में इंकलाबी नौजवान सभा का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में आगामी 07 मार्च को हटिया मैदान गांवा में युवा संवाद एवं 15 मार्च रोजगार की मांग को लेकर विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।
इस बाबत धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में पूरी तरह विफल रही है। हेमंत सरकार ने चुनाव में जो वादा किया था, एक भी पूरा करने में सफल नहीं हो पाई है। पूर्व विधायक नें कहा कि सदन में हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी वादों में कहा था कि वे नौजवानों को रोजगार देंगे, बेरोजगार भत्ता देंगे, लेकिन रोजगार देना तो दूर की बात, जो रोजगार है उसे भी छीनने का काम किया जा रहा है। इन तमाम मांगो को लेकर के आगामी 15 मार्च को इंकलाबी नौजवान सभा एवं ऑल इंडिया एसोसिएशन द्वारा झारखण्ड विधानसभा का घेराव करेंगे।
मौक़े पर भाकपा माले प्रखंड कार्यकारी सचिव सकलदेव यादव,राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री,अकलेश यादव, रंजीत कुमार, संजय दास,उपेंद्र यादव,राकेश कुमार,पप्पू यादव, जीतेन्द्र कुमार,पवन चौधरी,ब्रजेश यादव,नरेश कुमार,प्रदीप कुमार, पिंटू कुमार, रुपेश कुमार समेत सैकड़ो नौजवान मौजूद थे।