
गावां : प्रखंड स्थित इंदरवा गोसाईं स्थल पर सोमवार को वार्षिक पूजन का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से वहां विधिवत पूजा अर्चना व भंडारे का भी आयोजन हुआ। काफी संख्या में लोग पूजन में शामिल होकर भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया।
उक्त स्थल पर अत्यंत प्राचीन समय से इंदरवा गोसाईं का पिंड बना हुआ है। यहां क्षेत्र के लोग मन्नत पूरी होने पर पूजन करते है। यह स्थल क्षेत्र में आस्था का केन्द्र है। ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से अराधना होने पर सबकी मन्नतें पूरी होती है। लोग बताते हैं कि अत्यंत प्राचीन समय में विवाह आदि अवसरों पर लोग यहां आकर पूजन करते थे तो दैवीय शक्ति से विवाह में भोजन आदि बनाने हेतु आवश्यता के बरतन उपलब्द्ध हो जाते थे। उपयोग के बाद लोग अच्छी तरह से साफ करके बरतन को यहां पुन: रख देते थे। किसी व्यक्ति के द्वारा लोभ वस पूरी बरतन को लौटाया नहीं गया इसके परिणामस्वरूप बरतन का आना बंद हो गया।

विज्ञापन
यहां बलि पूजा की भी परंपरा है। जीर्णशीर्ण हो जाने के कारण हाल के वर्षों में स्थल का जीर्णोधार किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचन्द्र साव, किशोरी लाल, अरविंद गुप्ता, राजेन्द्र साहु, धर्मेन्द्र साव, पप्पु साव, विरेन्द्र कुमार आर्य, जय कुमार, आनंदी यादव, पप्पु यादव, गिरिशचन्द्र विश्वास, केदार भुइयां एवम सुदन भगत आदि का योगदान सराहनीय रहा।