
गावां : झारखंड एकेडमीक काउंसिल (JAC) की ओर से जारी मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट से नाखुश छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान धनबाद एसडीएम के द्वारा किये गए लाठीचार्ज के विरोध में खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने शनिवार को पूरे गावां बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर धनबाद एसडीओ सुरेंद्र कुमार को बर्खास्त करने की मांग की।

विज्ञापन
इंनौस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने वादा किया था कि 6 महीने के अंदर सभी रिक्त पदे भरी जाएगी, नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दी जायेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार होगी एवं तमाम अनुबंध कर्मियों को स्थाई करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने में अब 2 साल होने वाली है लेकिन उनका सभी वादा सिर्फ जुमला साबित होकर रह गया। उन्होंने धनबाद में छात्र छात्राओं पर एसडीएम द्वारा लाठी चार्ज की कड़ी निंदा भी की और दोषियों कार्रवाई की मांग की।
मौके पर इंनौस प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव, जिला कमिटी सदस्य अकलेश यादव, जीतेन्द्र यादव, पवन चौधरी, कन्हैय राम, रंजीत कुमार, गौतम कुमार,संजय दास, शशि कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।