
गावां : प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत में ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार की वित्तीय शक्ति दो माह पूर्व ही समाप्त कर दी गई है, लेकिन उनके स्थान पर पंचायत में किन्ही को वित्तीय शक्ति नहीं दी गई और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इससे उक्त पंचायत के विकास का सभी काम ठप है।

विज्ञापन
इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य अकलेश यादव के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से इंनौस ने एक ज्ञापन सौंपा।
इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य अकलेश यादव ने कहा कि आज दो महीने से पंचायत के सारे विकास के कार्य प्रभावित है। सैकड़ों मनरेगा मजदूर दूसरे राज्य की ओर पलायन करने पर मजबूर हैं। यदि सप्ताह दिनों के अंदर पंचायत सांख में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले सारे मनरेगा मजदूर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।