गिरिडीह : सदर प्रखंड के पटेल नगर में गुरुवार को वीणा क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन किया गया। क्लीनिक का उद्घाटन कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने फीता काटकर किया।
इस बाबत संचालक हरीश यादव ने बताया कि लोगों को सुविधा मिले इस उद्देश्य से क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। क्लीनिक में डॉ नीरज कुमार सिन्हा जो कि एमडी और जेनरल फिजिशियन हैं उनके द्वारा रोगियों का इलाज किया जाएगा। कहा कि कम से कम खर्च में यहां मरीजों को सुविधाएं दी जाएगी। उद्घाटन अवसर पर आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है।
उद्घाटन अवसर पर पप्पू यादव, सोनू चौधरी, प्रवीण राय, महेश राम, अनुज सिन्हा आदि मौजूद थे।