
गिरिडीह : गिरिडीह व्यवहार न्यायालय कैंपस में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बनाए गए शेड का उद्घाटन सोमवार को विधिवत रूप से किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा के द्वारा फीता काटकर शेड का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा पांडेय, महासचिव चुन्नुकांत समेत अन्य कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
मौके पर महासचिव चुन्नुकांत समेत अन्य अधिवक्ताओं ने शेड बनने पर खुशी जाहिर की। साथ ही इसको लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शेड बन जाने से अधिवक्ताओं को अच्छे वातावरण में काम का मौका मिलेगा। इसके साथ ही मांग की गई कि यह शेड नाकाफी है। यदि कैम्प्स में एक दो और शेड बन जाती है तो अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत होगी।