
गिरिडीह : सिहोडीह वार्ड नम्बर 11 स्थित चन्द्रवंसी नगर में माँ तारा होटल एन्ड फास्टफूड का उद्घाटन पूर्व मेयर सुनील पासवान के द्वारा फीता काटकर किया।उद्घाटन मोके पर वार्ड पार्षद अशोक राम,अजय रजक,मिथुन चन्द्रवंसी,सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद स्वर्णकार,रॉकी नवल,संजू राम,मुफ्फसिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद,साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विज्ञापन
उद्घाटनकर्ता पूर्व मेयर ने कहा कि इस तरह के होटल खुल जाने से आस पास के लोगों को अब बाजार जाने की जरूरत नही पड़ेगी।क्योंकि खाने के ज्यादातर आइटम इस होटल में मिलेगा।उद्घाटन मोके पर स्थानीय कलाकरों द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति की गई।
होटल के संचालक संतोष कुमार ने कहा कि उनके होटल में स्वादिष्ट खाना मांसाहारी शाकाहारी सभी तरह के आइटम ग्राहकों के लिए परोसा जाएगा।साथ ही फास्टफूड के कई आइटम भी यहां उपलब्ध है।