गावां के गदर में सोमवार को इंटीट्यूट ऑफ होमियोपैथ संस्था द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया ।
इस संबंध में ब्लॉक प्रभारी पिंटू शर्मा ने कहा कि सभी प्रतिनिधि और समाजसेवी पूर्व की भांति हमें साथ देते रहेंगे तो हर गांव और पंचायत आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे ।गदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव ने कहा कि मेरा पूरा कोशिश रहेगा की इस संस्था को साथ देंगे ।सांख पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ़ होमियोपैथ्स आत्म निर्भर बनने के लिए बहुत अच्छी संस्था है l इस संस्था के माध्यम से बच्चियों व महिलाओं को आगे आने के लिए सुनहरा अवसर है, महिलाएं आगे आएगी तभी हमारा समाज मजबूत होगा। पटना पंचायत समिति सुनील दास ने कहा यहां के बच्चियों से और अभिभावक से अनुरोध करता हूं कि इस संस्था में अपने बच्चियों को नामांकन करवा के आत्मनिर्भर बनाने के काम करें। बिरने वार्ड सदस्य नरेश ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से पंचायत के जितने भी गरीब और बच्चियों और महिलाए है उनके लिए आगे आने के लिए सुनहरा मौका है।
मौके पर गदर पंचायत प्रभारी जितेंद्र सिंह , पटना पंचायत प्रभारी राजेश दास एवं गदर पंचायत के सभी समाजसेवी मौजूद थे।