
गावां : गावां बाजार स्थित वार्ड नंबर 10 में सोमवार को मानव कर्तव्य एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शैक्षिक केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन ग्राम प्रधान अनुरूपा देवी एवं फाउंडेशन के समन्वयक उपेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर संस्था के समन्वयक उपेंद्र यादव ने कहा कि यहां फाउंडेशन द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाएगा। फाउंडेशन का लक्ष्य ही है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं समृद्ध बनाने का, ताकि गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

विज्ञापन
मौके पर अमर कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, सूरज कुमार, जसीम उद्दीन, शुभम कुमार व कांति देवी समेत कई उपस्थित थीं।