
लेडीज वेयर, किड्स वेयर व मेंस वेयर का विशाल रेंज है उपलब्ध
गिरिडीह : आगामी दुर्गा पूजा समेत अन्य पर्व त्योहारों में रेडीमेड कपड़ों के एक से बढ़कर एक कलेक्शन के साथ शहर के मकतपुर चौक में गुरुवार को खूबसूरत फैशन का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने विधिवत फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद श्री शाहाबादी समेत अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने संचालक को अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही आशा और उम्मीद जताया कि शहरवासियों यहां कपड़ों का बेहतरीन कलेक्शन उचित दाम पर उपलब्ध होगा।

विज्ञापन
वहीं संचालक राहुल चरण पहाड़ी ने बताया कि हमारे यहां लेडीज वेयर, किड्स वेयर व मेंस वेयर का विशाल रेंज उपलब्ध है। बताया कि दुर्गा पूजा समेत अन्य पर्व को लेकर यहां बच्चे, युवा, महिलाओं व युवतियों के लिए आकर्षक और अलग अलग डिजाइन के कपड़ों का पूरा रेंज उपलब्ध है। लोग अपने पूरे परिवार के कपड़ों की खरीदारी खूबसूरत फैशन से कर पाएंगे।
उद्घाटन अवसर पर रोशन चरण पहाड़ी, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, विक्की गुप्ता, हबलू गुप्ता, अमित गुप्ता समेत अन्य कई खासोंआम मौजूद थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

