
गावां : थाना परिसर में बुधवार को आगामी ईद त्योहार को घर पर ही मनाने को लेकर थानेदार सूरज कुमार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों समुदाय के प्रबुद्ध एवं ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में थानेदार सूरज कुमार ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत घर पर ही रहकर ईदगाह नमाज अदा करने की अपील की।

विज्ञापन
कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हम सभी की भागीदारी जरूरी है। सभी लोग नियमों को सख्ती से पालन करते हुए त्योहार मनाएं। नियमों को उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही त्योहार मनाने का थानेदार को भरोसा दिलाया। बैठक में उन्होंने सभी लोगों से वैक्सीनेशन को लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन से जोड़ने की बात कही। कहा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव को लेकर पूरी तरह से सुरक्षित सह कारगर भी है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल, जिप सदस्य इमरान अंसारी, बीपीओ निकेश कुमार, कांग्रेस अल्पसंख्यक सचिव मरगूब आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय, ब्रह्मदेव शर्मा, राजकुमार यादव, मो मंसूर व शब्दर अली समेत कई लोग उपस्थित थे।