
गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत के ग्राम काला पत्थर में अखिल भारतीय किसान महासभा का बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव मों मुस्लिम अंसारी एवं संचालन भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य संजय दास ने किया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि आज क्षेत्र के अंदर समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। जब से क्षेत्र का विधायक बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी बनी है और जब से भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से देश के अंदर नफरत की राजनीतिक पैदा करके दहशत का माहौल कायम किया है। आज सिर्फ हिंदू मुस्लिम के नाम पर सत्ता में बने रहने के लिए जिस तरह से मुस्लिमों को बदनाम किया जाता, कभी हिन्दू के नाम पर कभी मंदिर मस्जिद के नाम लड़ाता है। इसलिए यहां के लोगों ने संकल्प लिया की भाकपा माले ही एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा गरीब ग़रुबो, दलितों अकलियतो के लिए लड़ाई लड़ती है और उन्होंने कहा की बाबूलाल मरांडी जो हमलोगों के साथ विश्वासघात किए भाजपा के हारने के नाम पर हमलोग से वोट लिए और भाजपा में चले गए, इससे यहां के जनता में काफी आक्रोश है, पूर्व विधायक ने कहा कि भाकपा माले हमेशा गरीब गुरुबो के लिए लड़ाई लड़ी है। जब हम पांच वर्षों तक विधायक थे तो वो चाहे दलित क्षेत्र हो चाहे वो कोई भी क्षेत्र वो हर जगहा हमनें विकास का काम करने काम किया चाहे वो सड़क हो, बिजली हो,चापाकल हो हमनें किया। लेकिन आज आप देख रहे हैं ऐसे सांसद और विधायक जीता है,जिसका लौग चेहरा तक नहीं देख पाते हैं। जब कोई लोग का निधन हो जाता है तो बस खनापूर्ति के लिए आते। लेकिन माले के लौग हमेशा गरीबों के लिए तत्पर रहते हैं। इस दौरान दर्जनों लोगों ने भाकपा माले पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

विज्ञापन
मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव,भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य एंव खरसान मुखिया मकसूद आलम,भोला यादव,मों जाबीद,मों रंजीत कुमार,पिंटु कुमार,मों आलीम,जुलेखा खातुन,मों बसीर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।