बनियाडीह में सदर विधायक के सहयोग से सरकारी और गैर सरकारी भवनों का किया गया सैनिटाइज,स्थानीय लोगों ने विधायक की तारीफ

गिरिडीह : कोरोना महामारी को देखते हुए कोयलांचल के बनियाडीह में सदर विधायक सुदिव्य कुमार के सहयोग से बनियाडीह स्थित सीसीएल अस्पताल,जीएम ऑफिस,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,हाई स्कूल व कोलाचल क्षेत्र के सर्वजनिक स्थल और बाजारों का

विज्ञापन
सैनिटाइज करवाया गया। इस संबंध में बताया गया कि कोरोना महामारी गिरिडीह जिले में भी व्यापक रूप से फैलने लगा है जिसे देखते हुए विधायक के सहयोग से सभी जगह सैनैटाराइज करवाया जा रहा है। ताकि कोरोनावायरस का खत्मा किया जा सके।