आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने के नाम पर हो रही है बच्चों से अवैध वसूली, बीपीओ को बच्चों ने दी जानकारी

गावां : आधार कार्ड बनाने के लिए गावां बीआरसी कार्यालय में छात्र-छात्राओं से 100 रुपये की अवैध वसूली किये जाने का आरोप छात्रों ने आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर पर लगाया है। इस संबंध में छात्र अनमोल कुमार ने बताया कि आधार कार्ड नया बनाने के लिए बीआरसी में ऑपरेटर द्वारा अवैध रूप से 100 रुपया लिया गया है। वहीं पूर्व में बने आधार कार्ड में जन्म तारीख, जाति के संशोधन करने पर 100 रुपये प्रति आधार कार्ड अवैध वसूली किया जा रहा है। जबकि स्कूल के छात्र- छात्राओं को मुफ्त में आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
शुक्रवार को बच्चे व उनके परिजनों ने जब हंगामा किया तो बीपीओ गंगाधर पांडेय ने आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि बिना पैसा लिए सभी बच्चों को आधार कार्ड बनाना है, नहीं उचित कार्रवाई किया जाएगा।
वहीं छात्रों के परिजनों ने बताया कि बिना पैसा लिए एक भी आधार कार्ड नही बनाया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 30 से 40 लोगों का आधार कार्ड बनाया जाता है। जिसमें माना जाए तो लगभग प्रतिदिन तीन से चार हजार रुपये की अवैध कमाई आधार कार्ड बनाने के नाम पर ऑपरेटर के द्वारा किया जाता है। छात्र ने बताया कि पैसा देने से मना करने पर आधार कार्ड नही बनेगा यह कह कर हमलोगों को वापस घर भेज दिया जाता है।