
गिरिडीह : बोकारो की जोनल आईजी प्रिया दुबे गुरुवार को गिरिडीह पहुंची. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलवाद और अपराध के मामलों की समीक्षा की. मौके पर आईजी ने हाल में हुए घटनाओं की जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

विज्ञापन
इस बाबत आईजी ने बताया कि विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में कंट्रोल अच्छा हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ अफसरों की कमी है. इसको लेकर मुख्यालय से रिक्वेस्ट किया जाएगा. बैठक में एसपी अमित रेणु, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

