गिरिडीह : हौसला बुलंद हो और सच्ची लगन हो तो सफलता कदम चूमती है। ऐसा ही जज्बे के साथ मोहनपुर पचंबा निवासी इब्तेशाम परवीन ने नीट की परीक्षा 2020 में 9046 रैंक लाकर अपने परिवार व शहर का नाम झारखंड में रोशन किया।
मोहनपुर निवासी आजाद अंसारी व फातिमा जाकिया की बेटी इब्तेशाम परवीन के लिए सफलता आसान नहीं था घर की माली हालत अच्छी नहीं थी, पिता ट्यूशन पढ़ाते हैं व मां आंगनबाड़ी में काम करती है। इब्तेशाम परवीन की पढ़ाई उर्दू प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर, हनी होली ट्रिनिटी स्कूल के बाद सीसीएल डीएवी में हुई ।
पढ़ने में बचपन से होशियार इब्तेशाम परवीन ने 10+ टू के बाद मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा जाहिर की और यही सपना उनके माता-पिता का भी था । लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी परिवार ने किसी तरह कोटा भेजा और इब्तेशाम परवीन ने भी सभी के सपनों को साकार करते हुए 720 अंकों में 628 अंक का स्कोर कर डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी पार कर ली। इब्तेशाम परवीन ने बताया कि वह कार्डियोलॉजिस्ट बनकर झारखंड के सुदूर गांव में सेवा करना चाहती है। परवीन की सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।