
गिरिडीह : सदर प्रखंड के सिरसिया सिहोडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर के प्रांगण में सद्गुरु मां ज्ञान जन्मोत्सव के उपलक्ष में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु पूजन एवं बधाई समर्पण से हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का पंक्ति बंद होकर अपने इष्ट सद्गुरु का पूजन वंदन किए और भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर सद्गुरु मां के दिशा निर्देश में श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा बृहत रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। रक्तदान का शुभारंभ सद्गुरु मां ज्ञान, सिविल सर्जन डॉ शिवप्रसाद मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

विज्ञापन
तीज त्यौहार के उपवास के बाद आज महिलाओं द्वारा रक्तदान की ललक देखते ही बन रही थी सब की प्रेरणा स्रोत सद्गुरु मां के उत्साहवर्धन से 131 यूनिट रक्तदान संग्रह किया जा सका जिसमें गिरिडीह ब्लड बैंक के सहयोगियों का काफी योगदान रहा।
अन्य ख़बरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर