
गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में बड़ा हादसा टल गया।एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में लिकेज के कारण आग लग गई ।हलांकि इस दुर्घटना में परिवार के लोग बाल बच गए है, मगर घर में आग लगने की वजह से उन्हें काफी क्षति पहुंची है।

विज्ञापन
इस संबंध में घर के मुखिया ब्रह्मदेव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को ही उनके द्वारा नया सिलिंडर घर में लाया गया था। और गुरुवार की सुबह 8 बजे उन्हें घर के रसोई में गैस पाईप लिक हो गया था जिसके बाद खाना बनाने के क्रम में पाइप में आग लग गई और गैस का टंकी फट गया जिससे पूरे परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। साथ ही उन्होंने बताया पाइप में आग लगने के तत्पश्चात वे सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए थे जिससे कोई हताहत नहीं हुआ किन्तु टंकी के फट जाने से घर के कई हिस्से आग की चपेट में आ गयी और उन्हें हजारों की सम्पत्ति का नुकसान पहुंचा है।