
तिसरी : थाना क्षेत्र के पचरुखी पुल के पास गुरुवार को सड़क हादसे में मामा भांजी की मौत हो गई. बताया गया कि पचरुखी पुल के पास मुख्य सड़क पर सामने से आ रही डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार सल्फास मरांडी और भांजी अंशुल हेंब्रम की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दुर्घटना में बाइक पर सवार अन्य 3 लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर तिसरी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया. खबर बनाए जाने तक स्थानीय लोग मृतक परिवार के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम पर अड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हाइवा ड्राइवर नया था और उसने शराब भी पी रखी थी.