कोरोना संक्रमण को लेकर उपायुक्त ने नगर भवन में की उच्च स्तरीय बैठक,उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों और सिविल सोसाइटी से कोरोना कि लड़ाई में आगे आने की अपील

गिरिडीह : बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर शनिवार को नगर भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में सभी जिला परिषद सदस्य, नगर पंचायत के वार्ड मेम्बर, ग्राम प्रधान, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की भूमिका पर विशेष विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए कारवाई का आश्वासन दिया गया। इस बाबत उपायुक्त द्वारा बताया गया कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों के साथ जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को हर स्तर पर जागरूक करने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोविड वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से सभी ग्राम प्रधान, मुखिया जिला परिषद व नगर पंचायत के सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व धर्मगुरुओं को आगे आने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी असरदायक साबित हो रही है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है, ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन सुरक्षा कवच है।