राँची : ईडी द्वारा राँची में जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राँची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अपर डिवीजन सेल नंबर 1 में रखा गया है।गुरूवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश करने के बाद हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रखा गया है।जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपर डिवीजन के सेल नंबर एक में रखा गया है।जैसे ही जेल प्रशासन को यह सूचना मिली कि हेमंत सोरेन को ज्यूडिशल कस्टडी में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा जा रहा है। वैसे ही उनके लिए अपर डिवीजन के सेल नंबर एक को अलॉट किया गया।गुरुवार देर शाम हेमंत सोरेन के जेल पहुंचने के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई कर उन्हें सेल नंबर एक में शिफ्ट कर दिया गया।
हेमंत सोरेन को जो सेल अलॉट हुआ, उसमें अटैच बाथरूम और किचन मौजूद है।अपर डिवीजन के सेल नंबर एक को वीआईपी कैदियों को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हेमंत सोरेन को सेल में एक अर्दली भी उपलब्ध करवाया गया।इसी सेल में हेमंत सोरेन ने रात बिताई।