
गिरिडीह : सदर अस्पताल व चैताडीह मातृत्व शिशु केंद्र के फर्श शुक्रवार को चमचमा रहे थे. आमदिनों में अस्पताल के बेड से नदारद चादर पूरी तरह से बैड पर लगा हुआ था. मरीजों को समय पर भोजन पानी मिल रहा था. एक-एक कर्मी मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी में लगे हुए थे. पुरे अस्पताल की सूरत बदली बदली सी थी. कुव्यवस्थाओं के कारण सुर्ख़ियों में बने रहने वाले सरकारी अस्पताल की व्यवस्था अचानक पूरी तरह से बदली नज़र आई. वहीं जैसे ही कुछ वाहनों का काफिला अस्पताल में आया. तो इस बदली सी सूरत की तस्वीर साफ़ हो गई.
दरअसल स्वास्थ्य विभाग की उपसचिव सीमा कुमारी उदयपुरी अस्पतालों की व्यवस्था का जाएजा लेने गिरिडीह पहुंची थी. दौरे के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की उपसचिव ने गिरिडीह सदर अस्पताल, चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र और बदडीहा स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उप सचिव के साथ प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल व स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे.

विज्ञापन
इस दौरान उपसचिव सीमा कुमारी उदयपुरी ने व्यस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही मरीजों से फीडबैक लिया. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए व्यवस्था पर संतुष्टि जताई. साथ ही गंदगी कहीं, कहीं गंदगी देख उसे साफ़ सुथरा रखने का निर्देश दिया.
बहरहाल, वाकई शुक्रवार को अस्पतालों की सूरत जिस तरह से बदली नजर आई. वैसे व्यवस्था रोजाना हो तो मरीजों व उनके परिजनों को सहूलियत होगी. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. ओन द कैमरा तो नहीं, मगर ऑफ द कैमरा मरीजों के परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव हमेशा यहां आए, ताकि अस्पतालों की बदहाल दशा में इसी तरह से सुधार रहे.