
गिरिडीह : लजीज आइसक्रीम, चॉकलेट के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। आपके शहर गिरिडीह में अब खुल गया है अमृत अमूल पार्लर। शहर के कोर्ट रोड स्थित वकालत खाना के बगल में बुधवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।
मोंगिया के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह ने फीता काटकर इस पार्लर का उद्घाटन किया। इस मौके पर बलविंदर सिंह सलूजा, कांग्रेस नेता नवीन आनंद चौरसिया, नीरज शाहाबादी, भाजपा नेता चुन्नुकांत, दीपक शर्मा, राकेश कुमार राजगढ़िया समेत कई खासोआम मौजूद थे।

विज्ञापन
उदघाटन के बाद तमाम लोगों ने संचालक चरनजीत सिंह सलूजा को बधाई व शुभकामनाएं दी।
मौके पर संचालक चरनजीत सिंह सलूजा ने बताया कि उन्होंने अपनी मां अमृत कौर के नाम पर पार्लर का नाम रखा है। कहा कि अमूल जानी पहचानी कंपनी है। उनके अमृत अमूल पार्लर में आइसक्रीम के अलावे अमूल के अन्य प्रोडक्ट जैसे बिस्किट, चॉकलेट, मिल्क शेक, बटर, जूस आदि उपलब्ध है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

