गिरिडीह : व्हिटी बाजार की रहने वाली शिक्षिका संध्या सोंथालिया एवं दवा व्यवसायी महेश सोंथालिया की पुत्री समीक्षा सोंथालिया ने मेडिकल के क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त कर न सिर्फ गिरिडीह बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
रांची विश्व विद्यालय द्वारा समीक्षा को 1 मार्च को topper in MBBS गोल्ड मेडल, सावित्री देवी गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल और डॉ बरमेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल यानि कि तीन गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ समीक्षा बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली रही है।शिक्षित परिवार की समीक्षा ने 2013 में कार्मेल स्कूल गिरिडीह से मैट्रिक की परीक्षा में 96 परसेंट नंबर प्राप्त कर आई सी एस ई बोर्ड में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
आगे की शिक्षा प्राप्त करने डी पी एस, बोकारो में दाखिला लिया और 2015 में प्लस टू में 95 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किये और उसी साल यानी कि 2015 में आयोजित नीट की परीक्षा में जनरल केटेगरी में राज्य में 29 वा स्थान प्राप्त करते हुए झारखंड के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालय रिम्स, रांची में दाखिला लिया।
उसकी प्रतिभा आगे और भी निखरती गयी और MBBS की 2020 में हुई फाइनल परीक्षा में सर्वाधिक नंबर प्राप्त कर रिम्स टॉपर बनी। 2020 में जब पूरे देश मे कोरोना महामारी के कारण LOCKDOWN था,उस समय डॉ समीक्षा ने अपने शहर गिरिडीह के चैतडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु इकाई में भी पूरे लॉक डाउन यानी लगभग दो महीने तक ज़िले के मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान की थी।
समीक्षा आगे की पूरी पढ़ाई करने के बाद अपने शहर गिरिडीह में ही एक डॉक्टर के तौर पर ज़िले की जनता की ही सेवा करने की इच्छा रखती हैं।