
गिरिडीह : नक्सल अभियान में जुटी गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन बड़े इनामी नक्सलियों समेत कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पपरवाटांड स्थित नया पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया की जिले के पीरटांड़, मधुबन, डुमरी के इलाकों में जिला बल एवं सीआरपीएफ बल के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मंजीरा एवं बनासों जंगल में नक्सली दस्ता भ्रमणशील है। सूचना के बाद गिरिडीह जिला बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। इसके साथ ही पुलिस ने हथियार समेत अन्य सामानों की बरामदगी भी की है।
एसपी श्री रेणु ने बताया कि छापेमारी में 10 लाख का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी, उर्फ छोटका, 10 लाख की इनामी उसकी पत्नी प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन, 10 लाख का इनामी सुधीर किस्कू समेत रंजीत टुडू, छोटेलाल हांसदा, उज्जवल गंझू को दबोच लिया है।

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि छापेमारी में 1 एके 47 रायफल, 195 गोली, दो मैग्जीन, दो रेग्युलर कार्बाइन, चार मैग्जीन, 72 जिंदा गोली, नक्सली वर्दी, पर्चा एवं डायरी, एक सोनी का रिकॉर्डर, दो चिप्स सहित सीआरपीएफ कैम्प के विरोध में एक पन्ना में लिखा हुआ नारा, दो पत्र बरामद किए गए।
वहीं नक्सली प्रशांत मांझी एवं सुधीर किस्कू की निशानदेही पर दुमका जिला से एक 16 एम राइफल, एस एल आर राइफल, उसका 2 मैग्जीन, 135 पीस गोली, 2 इंसास राइफल उसका एक मैग्जीन तथा 50 पीस गोली, एक थ्री नट राइफल, एक .315 राइफल, एक हजार पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 5 जिलेटिन रड बरामद किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली प्रशांत मांझी पर 32 मामले, प्रभा दी पर 3 मामले और सुधीर किस्कू पर 23 मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि दस्ते के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।