गिरिडीह : शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को जिला वुशु संघ का गठन किया गया। मौके पर पर्यवेक्षक के रुप में झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे उपस्थित हुए , जबकि झारखंड वुशु संघ की ओर से उपाध्यक्ष प्रियदर्शी अमर तथा सचिव शशिकांत पांडे उपस्थित हुए । इन पदाधिकारियों की देखरेख में जिला वुशु संघ का गठन हुआ और सर्वसम्मति से जिला कमेटी की घोषणा की गई।
इसे भी पढ़ें : कीचड़ में फंसकर पलटा ट्रैक्टर का इंजन, चालक की गई जान
कमेटी में संरक्षक के रूप में अनिल मिश्रा, संदीप डगंईच को अध्यक्ष, साधन पटनायक , संतोष खत्री , अमित स्वर्णकार को उपाध्यक्ष ,सचिव के रूप में आकाश स्वर्णकार , सहसचिव – रोहित कुमार, शशिकांत विश्वकर्मा और मोहम्मद अली, कोषाअध्यक्ष अनीता ओझा को बनाया गया । वहीं कार्यकारिणी में ज्योति कुमार, अविनाश, भोला राजेंद्र सर्वे, मनजीत गौरव, सनी सिंह के नाम की घोषणा पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।
इसे भी पढ़ें : अलग-अलग थाना क्षेत्र से दबोचे गए 10 साइबर अपराधी, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
मौके पर वुशु संघ के पदाधिकारी ने कहा गया कि जल्द ही गिरिडीह में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे गिरिडीह के खिलाड़ी भी इस अंतरराष्ट्रीय खेल की बारीकियों को समझ सके और राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहरा सके। जिला अध्यक्ष संदीप डगंईच ने कहा कि इस खेल को बढ़ावा देने के गिरिडीह मे हर सफल प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एवं मंच संचालन नव चयनित उपाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने किया।
इसे भी पढ़ें : अपहृत नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार