
गिरिडीह : जिला तैलिक साहू समाज के द्वारा सदर अस्पताल गिरिडीह के सहयोग से शनिवार को नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया। कैंप की जानकारी देते हुए जिला साहू सभा के महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि हमारे समाज के द्वारा चौथा टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंप में लगभग 200 लोगों का टीकाकरण किया गया।

विज्ञापन
जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता बाल गोविंद साहू ने कहा कि हमारा समाज हमेशा से समाजिक कार्यों को प्राथमिकता देता रहा है। कैम्प के माध्यम से हम प्रयास कर रहे हैं कि लोग कोविड-19 प्रति जागरूक हो तथा कोविड गाइडलाइन का पालन करें।
कैम्प में अध्यक्ष बाल गोविंद साहू , महासचिव धर्म प्रकाश, उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, संयुक्त सचिव प्रोफेसर मुकेश कुमार साहा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, नगर सचिव मनीष गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे। कैंप को सफल बनाने में सदर अस्पताल की सिस्टर सुमन भारती और रंजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा।