गिरिडीह उपायुक्त ने ए.एन.एम बदडीह कोविड अस्पताल का किया निरक्षण, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स,वेंटिलेटर का लिया जायजा

गिरिडीह : राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शहरी क्षेत्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया।

विज्ञापन
इस दौरान उपायुक्त ने आमजनों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करें ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें। उन्होंने आमजनों से विशेष एहतियात बरतने, साफ सफाई रखने, फेस मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करने की सलाह दी।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन बेड, वेंटिलेटर व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल में नियमित रूप से साफ सफाई सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित की जाए जिसने कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में सभी कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुगम तरीके से उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में कार्य किया किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने उक्त अस्पताल में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने का सख्त निर्देश दिया।