
गावां : गावां प्रखंड स्थित आदर्श ग्राम चिहुंटिया में बुधवार को कुरीति उन्मूलन आंदोलन के तहत अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा एक आदर्श विवाह कराया गया। बता दें कि चिहुटियां निवासी सह गायत्री परिवार के सदस्य संजय चौधरी के सुपुत्री संजु कुमारी और चरघरा के शंकर चौधरी के सुपुत्र रंजीत चौधरी के साथ आदर्श कराकर समाज में एक मिसाल पेश की गई। कार्यक्रम में विवाह दिन में नशा मुक्त, सादगी से शाकाहारी भोजन के साथ संपन्न कराया गया। दहेज के रूप में गूरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विवाह से संबंधित साहित्य बहंगी पर चढ़ा कर भेंट किया गया। साथ ही वर को नया दाम्पत्य जीवन की शुरूआत करने के लिए यथाशक्ति आवश्यक आर्थिक सहयोग एवं वस्तुएं भी प्रदान स्वेच्छापूर्वक से किया गया।

विज्ञापन
गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि आदर्श विवाह का मतलब सिर्फ दहेज नहीं लेना ही नहीं बल्कि वर वधु को विवाह की प्ररेणाओ को ह्रृद्ययगम कराना एवं नशामुक्त व सादगी और दिन में शादी करना भी शामिल है। यदि लड़की का पिता स्वेच्छा से वर नया दाम्पत्य जीवन जीने के लिए कुछ सहयोग करता है तो वह दहेज की श्रेणी में नहीं आता है। दहेज वो तब कहा जाता है, जब वर दबाव बनाकर जरुरत से ज्यादा मांग किया जाता है। कार्यक्रम में विजय चौधरी, धानेश्वर यादव, दिनेश यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।