गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में चोरों का गिरोह सक्रिय है। ताजा घटना गुरुवार रात का है। हालांकि चोरों का मंसूबा इस बार सफल नहीं हो पाया। दरअसल चोरों ने बीती रात सिहोडीह स्थित इंडिया 1 एटीएम में चोरी का प्रयास किया। मगर चोर इसमें सफल नहीं हो पाए।
शुक्रवार की सुबह मकान मालिक केदार वर्मा जब मॉर्निंग वॉक करके घर आए तो साफ सफाई करने आए नौकर ने एटीएम मशीन टूटे होने की जानकारी दी। इसके बाद केदार वर्मा ने इसकी सूचना एटीएम संचालक तिरंगा चौक निवासी अरुण राजगढ़िया को दी। फिल्हाल चोर अपने इरादे में सफल तो नहीं हो पाए है।लेकिन इलाके के लोग घटना को लेकर चिंतित है और पुलिस से इलाके में गस्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।