गिरिडीह : शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कुमार के द्वारा अपनी मां की पुण्यतिथि पर उनकी याद में मोहिनी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले शुक्रवार को नि: शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह में हुआ. मौके पर डॉ दीपक कुमार ने विद्यालय के लगभग 100 बच्चों के आंखों की जांच की. वहीं इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य राहुल कुमार एवं सुलोचना कुमारी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने के लिए उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री दी.
शिविर में बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. वहीं विद्यालय के वरीय शिक्षक -सह – स्वास्थ्य एवं आरोग्य संदेशवाहक संजीव कुमार ने कहा कि समय – समय पर बच्चों के नाजुक अंग आंख की जांच होनी चाहिए.
इस बाबत डॉ दीपक कुमार ने बताया कि उनकी मां मोहिनी देवी की पुण्यतिथि पर आज विद्यालय में लगभग सौ और बिशनपुर स्थित नवदीप नर्सिंग होम में 60 से अधिक मरीजों का मुफ्त नेत्र जांच एवं ब्लड शुगर जांच किया गया. साथ ही दवाइयां भी वितरीत की गयी. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मोहिनी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा शिविर आदि का आयोजन किया जाता रहा है. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा, ताकि मरीजों को गरीब व जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलता रहे.
शिविर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय शिक्षक संजीव कुमार , शिक्षक मनोज कुमार, राहिल मेरी हांसदा, प्रमिला कुमारी, सुनीता कुमारी, रामलखन साहु, कृष्णदेव साहु, सुनील कुमार दास, संयोजिका कविता कुमारी के साथ विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लिया.